ईरान की इजराइल को धमकी-ऐसे हथियारों का यूज करेंगे जिनका पहले कभी नहीं हुआ…
तेहरान, 16 अप्रैल। ईरान और इजराइल के बीच तनाव जारी है. दोनों एक-दूसरे को धमकियां दे रहे हैं. अब ईरान का कहना है कि अगर इजराइल ने जवाबी हमला किया तो ऐसे हथियारों का इस्तेमाल करेगा, जिनका पहले कभी उपयोग न हुआ हो. वहीं, इजराइल का भी कहना है कि वह ईरान के हमलों का जवाब देगा.
इजराइल बोला- ईरानी हमले का जवाब देंगे, पीएम के फैसले का इंतजार
इजराइल के सैन्य प्रमुख ने सोमवार (स्थानीय समय) को कहा कि देश ईरान के सप्ताहांत हमले का जवाब देगा. देश प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फैसले का इंतजार कर रहा है. ईरान का भी कहना है कि वह इजराइल के किसी भी हमले का सेकेंड में जवाब देगा और जरूरत पड़ने पर पहले कभी इस्तेमाल न किए गए हथियारों को भी तैनात करेगा. इजरायली सैन्य प्रमुख हरजी हलेवी ने जोर देकर कहा कि इजरायल अपने अगले कदमों पर विचार कर रहा है और 13 अप्रैल के ईरानी हमले का जवाब दिया जाएगा.
वहीं, ईरान के उप विदेश मंत्री अली बघेरी कान ने जोर देकर कहा कि ईरान की ओर से प्रतिक्रिया की गति कुछ सेकंड से भी कम होगी। गौरतलब है कि 13 अप्रैल को ईरान ने पहली बार अपने कट्टर दुश्मन इजराइल पर सीधा हमला किया और 300 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन दागे. यह हमला सीरिया की राजधानी दमिश्क में तेहरान के वाणिज्य दूतावास भवन पर 1 अप्रैल को हुए घातक हवाई हमले के जवाब में हुआ था. जिसके लिए ईरान ने इजराइल को दोषी ठहराया था.
अपनी रक्षा के लिए जो भी जरूरत होगी वो करेगा इजराइल
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के हमले की प्रतिक्रिया के बारे में निर्णय लेने के लिए सोमवार को 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार अपने युद्ध मंत्रिमंडल को बुलाया. सरकार ने अभी तक किसी भी फैसले पर कोई घोषणा नहीं की है. इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने कहा कि नेतन्याहू ने अमेरिका के शीर्ष अधिकारी स्टीव स्कैलिस के साथ बातचीत में कहा कि इजरायल अपनी रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट