ओडिशा एफसी आईएसएल 2023-24 के सेमीफाइनल में, केरला ब्लास्टर्स को दी शिकस्त.
भुवनेश्वर, 20 अप्रैल । ओडिशा एफसी ने शुक्रवार रात भुवनेश्वर के अपने घरेलू मैदान कलिंगा स्टेडियम में अतिरिक्त समय तक चले पहले प्लेऑफ मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी को 2-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में ओडिशा का सामना दो चरणों के अंतिम चार मुकाबले में मोहन बागान सुपर जायंट से होगा।
ओडिशा के लिए स्ट्राइकर इसाक वनलालरुअतफेला ने अतिरिक्त समय के दौरान 98वें मिनट में निर्णायक गोल किया। इससे पहले निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं, जिसमें लिथुआनियाई स्ट्राइकर फेडोर चेर्निच के गोल से केरला ब्लास्टर्स एफसी ने 67वें मिनट में बढ़त ली लेकिन स्थानापन्न ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो ने 87वें मिनट में गोल करके ओडिशा एफसी को 1-1 बराबरी पर पहुंचाया। मोरोक्कन मिडफील्डर अहमद जाहौह को मिडफील्ड में दमदार खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया।
मैच का पहला गोल 67वें मिनट में आया, जब लिथुआनियाई स्ट्राइकर फेडोर चेर्निच ने केरला ब्लास्टर्स एफसी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। एक जवाबी हमले के दौरान स्ट्राइकर मोहम्मद आइमन ने अटैकिंग थर्ड पर अपने साथ दाहिनी तरफ से रन बना रहे फेडोर के लिए नपा-तुला थ्रू-पास निकाला, जिस पर लिथुआनियाई स्ट्राइकर गेंद लेकर बॉक्स के अंदर घुस गया और फिर उन्होंने बॉक्स के अंदर दाहिनी ओर से करारा ग्राउंडेड राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि ओडिशा एफसी के गोलकीपर अमरिंदर सिंह अपने दाहिनी ओर डाइव लगाकर भी बचाव नहीं कर पाए।
87वें मिनट में स्थानापन्न ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो ने गोल करके ओडिशा एफसी को 1-1 की बराबरी दिला दी। एक लंबा थ्रू-पास लेने के बाद भारतीय मूल के फीजियन स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने बॉक्स के अंदर दाहिनी तरफ गोल लाइन के करीब से गेंद को माइनस करके डिएगो के लिए अवसर बनाया, जिस पर ब्राजीली स्ट्राइकर ने बेहद करीब से दाहिने पैर से टच लगाकर गेंद को गोल लाइन के पार भेज दिया जबकि केरला ब्लास्टर्स के स्थानापन्न गोलकीपर करनजीत सिंह के पास कोई मौका नहीं था। यह इस सीजन में डिएगो का 11वां गोल है।
98वें मिनट में स्ट्राइकर इसाक वनलालरुअतफेला ने गोल करके ओडिशा एफसी को 2-1 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ और इसी के साथ ओडिशा ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। बता दें कि यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 23वां मुकाबला था और ओडिशा एफसी ने सातवीं जीत हासिल की जबकि केरला ब्लास्टर्स एफसी ने नौ मैच जीते हैं। दोनों के बीच सात मैच ड्रा रहे हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट