शशि थरूर के बयान पर जेपी नड्डा का पलटवार, कहा- कांग्रेस को सिर्फ वोट बैंक और एक राजवंश के बैंक अकाउंट की परवाह..

नई दिल्ली, 23 अप्रैल । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें गर्व है कि मोदी सरकार ने गरीबों के बैंक खाते खुलवाए, जिन गरीबों की चिंता कांग्रेस ने कभी नहीं की।
नड्डा ने पलटवार करते हुए यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस को सिर्फ वोट बैंक और एक राजवंश के ही बैंक अकाउंट की चिंता रही है। भाजपा अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि केरल ऐसे लोगों को हराने जा रहा है।
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता एवं केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार शशि थरूर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि केरल में भाजपा केवल बैंक खाते खोल सकती है, जीत को भूल जाए।
जेपी नड्डा ने शशि थरूर के बयान से जुड़ी खबर को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “तिरस्कार, अभिजात्यवाद और अहंकार को देखिए! ठेठ कांग्रेस। हमें गर्व है कि हमारी सरकार गरीबों के लिए बैंक खाते खोलती है ! कांग्रेस ने कभी इसकी चिंता नहीं की क्योंकि उसे केवल वोट बैंक और एक राजवंश के बैंक खातों की परवाह थी।”
केरल में कांग्रेस की हार का दावा करते हुए नड्डा ने आगे यह भी कहा, “केरल ऐसे विच्छिन्न तत्वों को परास्त करेगा!”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal