हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत..

हैदराबाद, 23 अप्रैल । हैदराबाद संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार माधवी लता ने एआईएमआईएम प्रत्याशी असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
भाजपा उम्मीदवार ने वायरल हो रहे एक वीडियो का हवाला देते हुए बताया कि हैदराबाद के पुराने शहर में अपने चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी कसाइयों को गाय काटने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो में वह “काटते रहो” कहकर कसाइयों को उकसाते हैं। साथ ही “बीफ जिंदाबाद” का नारा भी लगाया जाता है।
माधवी लता ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी अपनी टिप्पणियों से गोमांस खाने का समर्थन करते हैं, इससे एक समुदाय विशेष की भावनाएं आहत होती हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी लाभ के लिए ओवैसी इस तरह के बयान दे रहे हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal