एवर्टन से 2.0 से हार के बाद लिवरपूल की प्रीमियर लीग खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका..

लिवरपूल, 25 अप्रैल। एवर्टन से 2.0 से हारने के बाद लिवरपूल की प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब जीतकर जर्गेन क्लोप को शानदार विदाई देने की उम्मीदों को करारा झटका लगा।
एवर्टन के लिये जाराड ब्रांथवेट और डोमिनिक कालवर्ट लिविन ने गोल दागे।
हार के बाद क्लोप ने कहा, ‘‘मैं इस हार के लिये माफी ही मांग सकता हूं। हम बेहतर खेल सकते थे लेकिन नहीं खेले और यही वजह है कि हार गए।”
इस हार से लिवरपूल अब शीर्ष पर काबिज आर्सनल से तीन अंक पीछे दूसरे स्थान पर है। मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी उससे एक ही अंक पीछे है।
वहीं एक अन्य मैच में मैनचेस्टर युनाइटेडने शेफील्ड युनाइटेड को 4.2 से हराया। युनाइटेड अब तालिका में छठे स्थान पर है। बोर्नमाउथ ने वोल्व्स को 1.0 से मात दी।
सियासी मियार की रीपोर्ट