पटना के होटल में भीषण आग लगी, कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया.

पटना, 25 अप्रैल । बिहार की राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन के समीप एक होटल में बृहस्पतिवार को अचानक भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन दस्ते का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ अधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया ‘हाड्रोलिक लिफ्ट’ के जरिए 20-25 लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है तथा आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को काम पर लगाया गया है ।
उन्होंने कहा, ‘अग्निशमन टीम के सदस्य होटल के भीतर एक-एक कमरे में जाकर फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। जो भी फंसे हैं उन्हें बाहर निकला जा रहा है।”
कुमार के मुताबिक, आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं लग पाया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal