खांडू ने रोइंग-अनीनी राजमार्ग पर ‘कनेक्टिविटी’ शीघ्र बहाल करने के दिये निर्देश..

ईटानगर, 25 अप्रैल । अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गुरुवार को कहा कि रोइंग-अनीनी राजमार्ग पर सड़क संपर्क जल्द से जल्द बहाल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हुनली और अनिनी के बीच राजमार्ग का एक हिस्सा बुधवार को भारी और लगातार प्री-मानसून बारिश के बाद बह गया, जिससे राजमार्ग के उक्त हिस्से पर सड़क सम्पर्क पूरी तरह से टूट गया।
श्री खांडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “हुनली और अनिनी के बीच राजमार्ग के हिस्से को हुये भारी नुकसान की वजह से यात्रियों की हो रही परेशानी की जानकारी मिलने से चिन्तित हूं। दिबांग घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले इस राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।”
इस बीच दिबांग घाटी के जिला मजिस्ट्रेट पगली सोरा ने एक यातायात सलाह जारी की है जिसमें यात्रियों को इसके बहाल होने तक उपरोक्त सड़क खंड पर यात्रा करने से दूर रहने के लिए कहा गया है।
कलेक्टर ने एडवाइजरी में कहा कि जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण, अनिनी को रोइंग से जोड़ने वाले एनएच -313 का एक महत्वपूर्ण हिस्सा 24 अप्रैल को बह गया है, जिसकी बहाली में कम से कम तीन दिन लगने का अनुमान है।
उन्होंने सभी संबंधित लोगों को सड़क बहाल होने तक उक्त सड़क पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal