आज रात अच्छी नींद लूंगा: आरसीबी कप्तान फाफ डुप्लेसी.

हैदराबाद, 26 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने गुरुवार को यहां आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर 35 रन की जीत से छह मैच की हार के सिलसिले को तोड़ने के बाद राहत महसूस की।
मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो मैचों में हमने चुनौती देने के शानदार संकेत दिये। केकेआर के खिलाफ भी हम एक रन से हार गये थे। पिछले कुछ समय से हम मुकाबलों में करीब थे। लेकिन आपको आत्मविश्वास हासिल करने के लिए मैच जीतने की जरूरत होती है। आज रात हम अच्छी नींद लेंगे।’’
विराट कोहली उनके लिए शीर्ष स्कोरर रहे हैं। लेकिन डुप्लेसी इस बात से खुश हैं कि अन्य बल्लेबाज भी तेजी से रन बना रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा है। टीमें इतनी मजबूत हैं कि अगर आप शत प्रतिशत नहीं दोगे तो आपको नुकसान होगा। अब टीम के अन्य खिलाड़ी भी रन बन रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले हिस्से में केवल विराट रन बना रहे थे।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal