धनबाद संसदीय क्षेत्र से एक मई को कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे.

रांची, 30 अप्रैल झारखंड के धनबाद संसदीय क्षेत्र से एक मई को कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने आज यहां बताया कि एक मई को धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह अपराह्न 1:00 बजे धनबाद समाहरणालय मे नामांकन दाखिल करेंगी ।इसके बाद 2:30 बजे से गोल्फ ग्राउंड धनबाद में आम सभा होगी।।
नामांकन कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन ,प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम भी उपस्थित रहेंगे।
श्री शांति ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार नामांकन कार्यक्रमों में पार्टी के प्रखंड से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी निश्चित रूप से भाग ले और प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाएं और देश में संविधान के खिलाफ कार्य करने वाली भाजपा सरकार को चुनाव में सत्ता से बेदखल कर अपनी एकजुटता का परिचय दें।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal