बलूचिस्तान में बारूदी सुरंग विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, 17 अन्य घायल..

कराची, 03 मई। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार को दो बारूदी सुरंगों में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। विस्फोट प्रांत के दुक्की जिले में हुए और पूरे शहर में इसकी गूंज सुनाई दी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि पहला विस्फोट तब हुआ जब कोयले से लदा एक ट्रक विस्फोटक उपकरण पर चढ़ गया। थोड़ी देर बाद, घटना स्थल के पास एक और बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा करीब 17 अन्य घायल हो गए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal