सीरिया के दमिश्क में इजरायली हवाई हमले में आठ सैनिक घायल..

दमिश्क, 03 मई । इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास एक सैन्य स्थल पर गुरुवार रात कब्जे वाले गोलान हाइट्स की दिशा से हवाई हमला किया जिसमें आठ सैनिक घायल हो गए और भौतिक क्षति हुई। सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
रक्षा मंत्रालय के बयान में कोई और विवरण नहीं दिया गया है, लेकिन मानवाधिकारों के लिए सीरिया वेधशाला ने बताया कि राजधानी दमिश्क के दक्षिण-पश्चिमी ग्रामीण इलाके में, कुनीत्रा प्रांत और कब्जे वाले सीरियाई गोलान हाइट्स के साथ साझा सीमा पर विस्फोटों की आवाज सुनी गई।
ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह के अनुसार, विस्फोट संदिग्ध इज़रायली ड्रोन की उड़ान के साथ हुए थे। वेधशाला के निदेशक, रामी अब्दुल-रहमान ने कहा कि यह वर्तमान में उपलब्ध एकमात्र जानकारी है। यह हमला पिछले महीने में इजरायली हमलों में कथित गिरावट के बाद हुआ है। सीरियाई वेधशाला के निदेशक ने गत एक अप्रैल को दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था। वेधशाला के अनुसार, लक्षित क्षेत्र हिजबुल्लाह और ईरानी समर्थित मिलिशिया के गढ़ माने जाते हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal