गो फैशन की चालू वित्त वर्ष में 120 से 150 नए स्टोर खोलने की योजना..

चेन्नई, 05 मई गो फैशन (इंडिया) लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) में 120-150 नए स्टोर खोलने की योजना बनाई है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौतम सरावगी ने यह जानकारी दी। गो फैशन के पास महिलाओं के लोकप्रिय ब्रांड ‘गो कलर्स’ का स्वामित्व है।
सरावगी ने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में कुल 94 स्टोर जोड़े, जिससे हमारे कुल स्टोर की संख्या संख्या 714 हो गई है।
गो फैशन विभिन्न शहरों में उपभोक्ताओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रही है। वह स्टोर के अलावा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन खरीदारी का अनुभव भी उपलब्ध करा रही है।
इस बीच, शहर स्थित इस कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2024 की तिमाही में 13.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 14.8 करोड़ रुपये रहा था।
बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 82.8 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal