’15 सेकंड को पुलिस हटा दो…’ ओवैसी ब्रदर्स को नवनीत राणा ने दी चेतावनी..

तेलंगाना, 09 मई (। भारतीय जनता पार्टी नेता नवनीत राणा फिर एक बार बयान को लेकर चर्चा में हैं। राणा भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के प्रचार में पहुंचीं थीं। इस दौरान इस बार उन्होंने तेलंगाना में ओवैसी ब्रदर्स यानी असदुद्दीन और अकबरुद्दीन को ’15 सेकंड’ पुलिस हटाने की चुनौती दे दी है। खास बात है कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने 2013 में कहा था, ‘अगर 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लिया गया, तो हम (मुसलमान) बता देंगे किसमें हिम्मत है।’ कहा कि छोटा बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो तो हम बताएंगे कि क्या कर सकते हैं। छोटे को मेरा कहना है तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमको सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे। 15 सेकंड सिर्फ पुलिस को हटाया तो छोटे और बड़े को यह पता नहीं लगेगा कि कहां से आया और कहां गया।’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal