ठाणे में पुल पर पलटा बड़ा कंटेनर ट्रक, कोई हताहत नहीं..

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार को एक बड़ा कंटेनर ट्रक एक पुल पर पलट गया, जिससे यहां यातायात बाधित हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ट्रक गुजरात के वापी शहर से नवी मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) की ओर जा रहा था।
ठाणे के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि माजीवाड़ा पुल पर हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि ट्रक पलटने से इंजन का तेल सड़क पर फैल गया था, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने इस पर मिट्टी डाली और कंटेनटर को सीधा किया।
अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे से पुल पर वाहन धीमी रफ्तार से चल रहे हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal