Sunday , September 22 2024

आइए हम सब अपना कर्तव्य निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें: प्रधानमंत्री मोदी..

आइए हम सब अपना कर्तव्य निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें: प्रधानमंत्री मोदी..

नई दिल्ली, 13 मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों से देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि भारत के लोकतंत्र को मजबूत करना हर किसी का कर्तव्य है।

देश में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मतदान के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीट पर मतदान हो रहा है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘मुझे विश्वास है कि इन सभी सीट पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिनमें युवा और महिला मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें।’

मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘आंध्र प्रदेश के लोगों, विशेषकर पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। ये चुनाव हमारी लोकतांत्रिक भावना को और मजबूत करेंगे।’

उन्होंने ओडिशा के मतदाताओं

से कहा, ‘आपका वोट आपकी आवाज है, इसे जोर से और स्पष्ट रूप से सुना जाना चाहिए।’

सियासी मियार की रीपोर्ट