बलिया में युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ़्तार..
बलिया (उप्र), 25 मई उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से कमजोर एक युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
बैरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय दलित युवती के साथ उसके गांव का ही जय प्रकाश पांडेय पिछले एक साल से बलात्कार कर रहा था।
उन्होंने बताया कि युवती जय प्रकाश के घर गाय का गोबर लाने जाती थी और उसकी मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर युवक ने उससे दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि युवती की शारीरिक अवस्था में बदलाव होने पर पता चला कि वह सात माह की गर्भवती है।
उन्होंने बताया कि युवती के चचेरे भाई की तहरीर पर शुक्रवार को जय प्रकाश के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धमकी) के साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal