केरल तट पर नाव पलटने से एक मछुआरे की मौत..
तिरुवनंतपुरम, 28 मई। केरल के तिरुवनंतपुरम में मुथालापोज्ही के तट पर मंगलवार को समुद्र में ऊंची ज्वारीय लहरों के कारण नाव पलटने से एक मछुआरे की मौत हो गई।
अब्राहम (57) एंचूथेंगू के लाइटहाउस इलाके का निवासी था।
पुलिस के अनुसार, यह घटना आज तड़के हुई जब अब्राहम और तीन अन्य मछुआरे मछली पकड़कर समुद्र के किनारे पर लौट रहे थे।
उसने बताया कि उन्हें पास के तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अब्राहम की जान नहीं बचाई जा सकी।
पुलिस ने बताया कि अन्य का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal