अमेरिका ने डेयरी प्रकोप से जुड़े तीसरे मानव बर्ड फ्लू मामले की पुष्टि की..

लॉस एंजिल्स, 31 मई । अमेरिका के मिशिगन राज्य में अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा (एचपीएआई) ए (एच5) वायरस संक्रमण के दूसरे मानव मामले की पहचान की गई है। यह देश की डेयरी गायों में ए (एच5एन1) के चल रहे मल्टीस्टेट प्रकोप से जुड़ा तीसरा मानव मामला है। अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार नया मामला एक डेयरी फार्म कर्मचारी का है जो संक्रमित गायों के संपर्क में आया था, जो संभवत: गाय से व्यक्ति में फैलने के कारण हुआ।
सीडीसी के अनुसार अमेरिका में एच5 का यह पहला मानव मामला है, जिसमें ए (एच5एन1) वायरस सहित इन्फ्लूएंजा वायरस संक्रमण से जुड़ी तीव्र श्वसन बीमारी के अधिक विशिष्ट लक्षण सामने आए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal