मोदी ने रामोजी के निधन पर जताया शोक..

नई दिल्ली, 08 जून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईनाडु मीडिया समूह के अध्यक्ष एवं रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया।
श्री मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पत्रकारिता और फिल्म उद्योग की बड़ी हस्ती श्री राव के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा, “वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “श्री रामोजी राव गारू भारत के विकास के प्रति बेहद भावुक थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक श्री राव का आज सुबह हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया।वह 87 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal