Saturday , September 21 2024

सुरक्षा समूह ने जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड में डाली 125 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी..

सुरक्षा समूह ने जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड में डाली 125 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी..

नई दिल्ली, 12 जून। सुरक्षा समूह ने जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड में 125 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी डाली है। सुरक्षा समूह ने जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड को दिवाला प्रक्रिया के जरिए अधिग्रहित किया है। उसने यह निवेश बैंकों के बकाये का निपटान करने और दिल्ली-एनसीआर में करीब 20,000 अधूरे फ्लैट का निर्माण पूरा करने की अपनी समाधान योजना के तहत किया है।

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा समूह ने जेआईएल में 125 करोड़ रुपये का इक्विटी पूंजी डाली है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा समूह जल्द ही निर्माण प्रक्रिया शुरू कर देगा। साथ ही तय समय के अनुसार यीडा (वाईईआईडीए) को भुगतान भी शुरू कर देगा।

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (एनसीएलएटी) ने 24 मई को जेपी इन्फ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) का अधिग्रहण करने के लिए सुरक्षा रियल्टी की तरफ से लगाई बोली को बरकरार रखा था। इसके साथ ही इसे किसानों को मुआवजे के रूप में यमुना यीडा को 1,334 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश भी दिया था।

इसके पहले मार्च 2023 में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने दिवाला प्रक्रिया पर मुहर लगाई थी। एनसीएलटी ने जेआईएल को खरीदने के लिए सुरक्षा समूह की तरफ से लगाई बोली को मंजूरी दे दी थी। यीडा सहित कई पक्षों ने एनसीएलटी के आदेश को चुनौती देते हुए एनसीएलएटी में याचिका दायर की थी। यीडा ने किसानों के मुआवजे के रूप में लगभग 1,700 करोड़ रुपये का दावा किया था।

सियासी मियार की रेपोर्ट