विश्व रक्तदाता दिवस कार्यक्रम..
मेडिकल कॉलेज सेक्टर 32 चंडीगढ़ ने सतलोक आश्रम खमाणों को किया सम्मानित
सतलोक आश्रम ने किया 1700 यूनिट से अधिक रक्तदान

जिला फतेहगढ़ साहिब के खमाणों में स्थित संत रामपाल जी महाराज के सतलोक आश्रम खमाणों को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सरकारी मेडिकल कॉलेज और मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के ब्लड बैंक द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ई ब्लॉक ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह के दौरान हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. अशोक के. अत्री और ब्लड बैंक टीम की हेड डॉ. रवनीत कौर ने सतलोक आश्रम के सेवादारों को यह सम्मान प्रदान किया। उन्होंने कहा कि मुनिन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट ने पिछले वर्ष सतलोक आश्रम खमाणों में हर कार्यक्रम के दौरान बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर आयोजित किए, जिससे हजारों अनमोल जिंदगियां बचाने में मदद मिल रही है। पिछले वर्षों के दौरान सतलोक आश्रम ने लगातार पीजीआई चंडीगढ़, सरकारी अस्पताल सेक्टर 32, सरकारी अस्पताल सेक्टर 16 के अलावा विभिन्न जिला सरकारी अस्पतालों में हजारों यूनिट रक्त दान किया है। उन्होंने जहां सतलोक आश्रम की इस पहल की सराहना की, वहीं आश्रम द्वारा विभिन्न सामाजिक कल्याण, समाज में महिलाओं को समान दर्जा दिलाने और नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। इस अवसर पर आश्रम के सेवादारों ने कहा कि संत रामपाल जी महाराज के मार्गदर्शन में भ्रूण हत्या, दहेज, पाखंड, नशा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लगातार झंडा बुलंद किया गया है। उनकी प्रेरणा से हर आयोजन में हजारों लोग रक्तदान कर रहे हैं। इसके अलावा वे समय-समय पर विभिन्न अस्पतालों में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रक्तदान के माध्यम से अनमोल जिंदगियां बचाने का परोपकारी कार्य भी करते रहते हैं। उन्होंने ने बताया कि इस बार भी 20,21 और 22 जून को सतलोक आश्रम खमाणों में परमेश्वर कबीर साहेब जी के प्रकट दिवस पर तीन दिवसीय भव्य समागम आयोजित किया जा रहा है जिसमें विशाल रक्तदान और देहदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal