भारत कनाडा मैच बारिश में धुला..

लॉडरहिल, 16 जून। बारिश और गीले मैदान के कारण शनिवार को यहां भारत और कनाडा के बीच टी20 विश्वकप का मैच बगैर गेंद फेंके रद्द घोषित कर दिया गया। सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ़ ग्राउंड पर दोनो टीमों के बीच भारतीय समयानुसार रात्रि आठ बजे मैच शुरु होना था जिसके लिये टॉस साढ़े सात बजे होना तय था लेकिन तेज बारिश और गीले मैदान के चलते टॉस संभव नहीं हो सका। बारिश रुकने के बाद ग्राउंड स्टाफ मैदान सुखाने के लिये कड़ी मेहनत की जिसे देखते हुये मैदानी अंपायरो ने रात्रि नौ बजे मैदान का निरीक्षण करने की घोषणा की है लेकिन इस बीच बारिश और मैदान गीला होने के कारण उन्हे मैच रद्द करने की घोषणा करनी पड़ी और दोनो टीमो को एक एक अंक बांट दिये गये। गौरतलब है कि ग्रुप ए में भारत और सह मेजबान अमेरिका पहले ही सुपर आठ में प्रवेश कर चुके हैं जबकि कनाडा विश्वकप से बाहर हो चुका है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal