शाह बाढ़ से निपटने की तैयारियों की आज करेंगे समीक्षा..

नई दिल्ली, 23 जून । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मानसून के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ आने की सूरत में उससे निपटने की तैयारियों की आज समीक्षा करेंगे।
हर साल मानूसन में बारिश के कारण विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से बिहार, असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के बड़े हिस्से जलमग्न हो जाते हैं।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘गृह मंत्री देश में बाढ़ प्रबंधन के लिए तैयारियों की समीक्षा करने के वास्ते रविवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।’’
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और कुछ अन्य राज्यों को भी मानसून के दौरान भूस्खलन और बारिश से जुड़ी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
हाल के वर्षों में तमिलनाडु, केरल और जम्मू कश्मीर में भी बाढ़ आयी है।
अधिकारियों के अनुसार, अभी असम में बाढ़ से 19 जिलों में करीब 3.90 लाख लोग प्रभावित हैं।
उन्होंने बताया कि इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 37 पर पहुंच गयी है जबकि एक व्यक्ति लापता है।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal