Saturday , September 21 2024

अमरनाथ यात्रा : जम्मू आधार शिविर से 5,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था कश्मीर रवाना..

अमरनाथ यात्रा : जम्मू आधार शिविर से 5,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था कश्मीर रवाना..

जम्मू, 08 जुलाई । जम्मू से 5,800 से अधिक तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के दो आधार शिविरों के लिए रविवार देर रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक दो लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा के लिए 5,803 तीर्थयात्रियों का 11वां जत्था 218 वाहनों में सवार होकर देर रात तीन बजे बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों ने जत्थे को सुरक्षा मुहैया कराई।

अधिकारियों ने बताया कि 3,941 तीर्थयात्री अपनी यात्रा के लिए 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग का इस्तेमाल करेंगे, जबकि शेष ने अपेक्षाकृत छोटे (14 किलोमीटर) लेकिन कठिन बालटाल मार्ग को चुना है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी। तब से अब तक कुल 62,265 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।

कश्मीर के दो आधार शिविर से 52 दिवसीय यात्रा औपचारिक रूप से 29 जून को शुरू हुई थी और इसका समापन 19 अगस्त को होगा।

पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे।

सियासी मियार की रीपोर्ट