Monday , December 30 2024

विप्रो होल्डिंग्स यूके ने विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग में अपनी पूरी हिस्सेदारी विप्रो आईटी सर्विसेज यूके को की हस्तांतरित.

विप्रो होल्डिंग्स यूके ने विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग में अपनी पूरी हिस्सेदारी विप्रो आईटी सर्विसेज यूके को की हस्तांतरित.

नई दिल्ली, 18 जुलाई। विप्रो होल्डिंग्स (यूके) ने विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग सर्विसेज लिमिटेड में अपनी पूरी शेयरधारिता विप्रो आईटी सर्विसेज यूके सोसाइटास को हस्तांतरित कर दी है। यह कदम समग्र समूह संरचना को युक्तिसंगत और सरल बनाने के प्रयासों के तहत उठाया गया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इसके साथ ही विप्रो आईटी सर्विसेज यूके सोसाइटास की विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग सर्विसेज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी। प्रौद्योगिकी कंपनी ने कहा, ‘‘… विप्रो होल्डिंग्स (यूके) लिमिटेड (पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी) ने विप्रो फाइनेंशियल आउटसोर्सिंग सर्विसेज लिमिटेड (स्टेप-डाउन अनुषंगी कंपनी) में अपनी संपूर्ण शेयरधारिता विप्रो आईटी सर्विसेज यूके सोसाइटास (पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी) को हस्तांतरित कर दी है। कदम 17 जुलाई 2024 से प्रभावी हुआ।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट