Saturday , September 21 2024

टेक महिंद्रा के शेयर में करीब छह प्रतिशत की गिरावट..

टेक महिंद्रा के शेयर में करीब छह प्रतिशत की गिरावट..

नई दिल्ली, 26 जुलाई। सूचना प्रौद्योगिकी सेवाप्रदाता टेक महिंद्रा के शेयर में शुक्रवार को करीब छह प्रतिशत की गिरावट आई।

कंपनी की अप्रैल-जून तिमाही की आय में 1.2 प्रतिशत की गिरावट के बाद उसके शेयर में गिरावट आई है। बीएसई पर शेयर 5.52 प्रतिशत गिरकर 1,445.50 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह 5.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,444.25 रुपये पर रहा। सेंसेक्स और निफ्टी में सूचीबद्ध कंपनियों में सबसे अधिक गिरावट कंपनी के शेयर में ही आई।

टेक महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी थी। उसके अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 851 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि, आलोच्य अवधि में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 1.2 प्रतिशत घटकर 13,005 करोड़ रुपये रहा।

सियासी मियार की रीपोर्ट