झारखंड : गढ़वा में बाढ़ में फंसे 26 ग्रामीणों को बचाया गया…
गढ़वा,। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने झारखंड के गढ़वा जिले में बाढ़ के पानी में फंसे 26 ग्रामीणों को सोमवार को सुरक्षित निकाल लिया।
अधिकारियों ने बताया कि हरिहरपुर पुलिस चौकी के पास सोन नदी के बाढ़ के पानी में रविवार शाम से छह परिवारों के 26 लोग फंसे हुए थे।
गढ़वा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने कहा, “एनडीआरएफ टीम ने हरिहरपुर पुलिस चौकी के पास सोन नदी के बाढ़ के पानी में फंसे 26 लोगों को सुबह करीब साढ़े सात बजे सुरक्षित निकाल लिया। हमें जैसे ही सूचना मिली, हमने एनडीआरएफ के बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया, जिसने बाढ़ के पानी में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया।”
पांडे के मुताबिक, सभी ग्रामीण सुरक्षित हैं और क्षेत्र में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
झारखंड में पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण सोन नदी का जलस्तर बढ़ गया है और बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal