किंग ने ‘मोनोपॉली मूव्स लिसनिंग पार्टी टूर’ के साथ बेंगलुरु में मचायी धूम…

मुंबई, 06 अगस्त । जानेमाने रैपर-सिंगर किंग ने बेंगलुरु में अपने ‘मोनोपॉली मूव्स लिसनिंग पार्टी टूर’ के साथ धूम मचा दी।
बेंगलुरु में किंग के प्रदर्शन को हमेशा से ही जबरदस्त प्यार मिला है।यह कॉन्सर्ट किंग के लिए एक असाधारण अनुभव था, क्योंकि प्रशंसकों ने उनके नवीनतम एल्बम ‘मोनोपॉली मूव्स’ के हिट गानों की धूम मचा दी। ‘मिसफिट’, ‘प्यार हमारा’, ‘फक व्हाट दे से’ और ‘साजा’ जैसे गाने तुरंत ही लोगों के दिलों में बस गए।
इस टूर की शुरुआत पिछले सप्ताह दिल्ली में एक स्टार-स्टडेड शो के साथ हुई जिसमें भारत के रैप के दिग्गज बादशाह, इक्का, कर्मा, रागा, अभिजय शर्मा, ग्रेविटी, एमसी हेम, सिकंदर कहलों और यशराज के साथ-साथ निर्माता भार्ग और उकाटो ने किंग के साथ मिलकर अविस्मरणीय प्रदर्शन और सहयोग की एक रात का आनंद लिया।
‘मोनोपॉली मूव्स लिसनिंग पार्टी टूर’ देहरादून, अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और हैदराबाद से होते हुए अपनी यात्रा जारी रखेगा, जिसका समापन 31 अगस्त को मुंबई में एक भव्य समापन समारोह में होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal