ग्रीष्मा सिंह कोका-कोला की भारत दक्षिण-पश्चिम एशिया के लिए नई बाजार प्रमुख नियुक्त…

नई दिल्ली, 24 अगस्त। प्रमुख पेय पदार्थ कंपनी कोका-कोला ने ग्रीष्मा सिंह को भारत दक्षिण-पश्चिम एशिया (आईएनएसडब्ल्यूए) परिचालन इकाई का नया बाजार प्रमुख नियुक्त किया गया है।
कंपनी के बयान के अनुसार, सिंह एक सितंबर, 2024 से पदभार संभालेंगी। वह अर्नब रॉय की जगह लेंगी, जिन्हें हाल ही में कोका-कोला ट्रेडमार्क का अध्यक्ष (ग्लोबल कैटेगरी ) नियुक्त किया गया है।
इससे पहले, सिंह आईएनएसडब्ल्यूए परिचालन इकाई के ग्राहक एवं वाणिज्यिक नेतृत्व (सीएंडसीएल) की उपाध्यक्ष थीं।
बयान में कहा गया, सिंह 15 वर्ष से अधिक समय से कोका-कोला कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया तथा भारत के बाजारों में विपणन, रणनीति और सीएंडसीएल संबंधी भूमिकाएं निभाई हैं।
सिंह ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (हैदराबाद) और कोलोराडो कॉलेज से पढ़ाई की है। अपनी नई भूमिका में वह भारत में ही पदस्थ रहेंगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal