अर्बन वॉल्ट ने बेंगलुरु में ब्रिगेड ग्रुप से एक लाख वर्ग फुट कार्यस्थल पट्टे पर लिया..

नई दिल्ली, 29 अगस्त । अर्बन वॉल्ट ने घरेलू तथा वैश्विक कंपनियों की ओर से प्रबंधित कार्यस्थलों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड ग्रुप से बेंगलुरू में एक लाख वर्ग फुट कार्यस्थल पट्टे पर लिया है।
अर्बन वॉल्ट कॉर्पोरेट जगत को प्रबंधित कार्यस्थल समाधान प्रदान करती है। उसके खंड में वर्तमान में 20 लाख वर्ग फुट से अधिक कार्यालय स्थान है, जिसमें 30,000 से अधिक ‘डेस्क’ शामिल हैं। कंपनी ने बयान में कहा, उसने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में ‘ब्रिगेड समिट’ परियोजना में जगह ली है।
अर्बन वॉल्ट के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमल मिश्रा ने कहा, ‘‘हमने व्हाइटफील्ड में नया केंद्र खोलने के लिए ब्रिगेड ग्रुप से एक लाख वर्ग फुट का कार्यालय स्थान लिया है।’’ बयान में कहा गया, इस नई सुविधा में 2,000 से अधिक ‘डेस्क’ होंगे। प्रति सीट लागत करीब 9,000 रुपये प्रति माह होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal