देश में कोरोना के नये मामलों की संख्या 1,500 से अधिक…
नई दिल्ली, 22 मार्च देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1,581 नये मामले सामने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या चार करोड़ 30 लाख 10 हजार 971 हो गयी है। इस दौरान 313 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच लाख 16 हजार 543 तक पहुंच गया और सक्रिय मामले 1,193 घटकर 23,913 रह गये हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 181 करोड़ 56 लाख 01 हजार 944 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
देश में संक्रमित मामलों की दर 0.06 फीसदी, मृत्यु दर 1.20 फीसदी और रिकवरी दर 98.74 फीसदी तक पहुंच गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में दो हजार 741 लोग कोविड से मुक्त होने से अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 70 हजार 515 लोग इस वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में पांच लाख 68 हजार 471 कोविड परीक्षण किए गये, इसके साथ ही अभी तक कुल 78 करोड़ 36 लाख 13 हजार 628 कोविड परीक्षण किये जा चुके हैं।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 379 घटकर 6260 रह गये हैं। वहीं 850 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6454022 तक पहुंच गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 67363 हो गया है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 81 घटकर 5277 रह गये हैं। इस दौरान राज्य में 180 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7723468 हो गयी। जबकि इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 143767 पर स्थिर रहा।
कर्नाटक में सक्रिय मामले घटकर 1933 रह गये हैं। इस दौरान 173 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3902813 हो गयी है। राज्य में दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40039 हो गया है।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 122 घटकर 1649 रह गये हैं और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 220667 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 677 है।
सियासी मियार की रिपोर्