Thursday , December 26 2024

आलिया भट्ट ने सास नीतू कपूर को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई..

आलिया भट्ट ने सास नीतू कपूर को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई..

मुंबई, 08 जुलाई । दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी बहू आलिया भट्ट ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी हल्दी सेरिमनी की बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें सासू माँ नीतू कपूर के हाथ में मिठाइयों की थाली है और वह बहू के माथे को चूमती दिख रही हैं। इसी तस्वीर के साथ आलिया ने सासू मां के लिए लिखा है, ‘सबसे खूबसूरत दिल को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। मेरी सासू मां/दोस्त/जल्दी ही बनने वाली दादी माँ, ढेर सारा प्यार आपको।’ सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। गौरतलब है किआलिया भट्ट इसी साल 14 अप्रैल को रणबीर कपूर से शादी करके कपूर खानदान की बहू बनी थी और हाल ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की भी घोषणा की है। वहीं बात करें तो नीतू कपूर की तो वह और आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे फेमस सास -बहू की जोड़ी में से एक हैं। दोनों का क्यूट अंदाज और बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद है। इस साल नीतू कपूर अपना बर्थडे लंदन में सेलिब्रेट कर रही हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट