ऑस्टिन ने पेंटागन में बाजवा से की मुलाकात..
वाशिंगटन, 05 अक्टूबर । अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मंगलवार को मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। पेंटागन ने एक बयान में कहा, ‘‘दीर्घकालीन साझेदारी को जारी रखते हुए आज चर्चा के दौरान रक्षा संबंधी आपसी हितों पर ध्यान केंद्रित किया गया।’’ बयान के अनुसार, ऑस्टिन ने अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के दौरान पेंटागन में जनरल बाजवा की मेजबानी की।
सियासी मियार की रिपोर्ट