लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में 95 लोग मारे गए, 172 घायल हुए..

बेरूत, 01 अक्टूबर । लेबनान के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के दौरान इजरायली हवाई हमलों में कुल 95 लोगों की मौत हो गयी और 172 अन्य घायल हो गये हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार रात यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि बालबेक-हर्मेल जिले में इजरायली हमले में 16 लोग मारे गए और 48 अन्य घायल हुए, जबकि नबातिह प्रांत में 16 लोगों की मौत हो गयी और 55 अन्य घायल हुए हैं।
इसके अलावा, बेरूत में भी चार लोगों की मौत और इतने ही लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जबकि दक्षिणी प्रांत में 52 लोगों की मौत और 43 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट सामने आयी है। बेका क्षेत्र में हमलों में सात लोग मारे गए और 22 लोग घायल हुए।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह से इजरायली सेना लेबनान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले कर रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal