राजधानी पटना में हुआ भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल’ का प्रीमियर

पटना, 06 जनवरी। भोजपुरी फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता रत्नाकर कुमार की फिल्म ‘बाबुल’ का ग्रैंड प्रीमियर आज यहां हुआ।
फिल्म के प्रीमियर में निर्माता रत्नाकर कुमार, अभिनेत्री नीलम गिरी, अभिनेता देव सिंह मौजूद रहे। फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि फिल्म ‘बाबुल’ पिता-पुत्री के भावनात्मक संबंधों के साथ ही ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ और बेटी को सशक्त बनाओ’ के सपने को लेकर जीने वाले एक ऐसे गरीब हाड़तोड़ मेहनत करने वाले पिता के संघर्ष की कहानी है, जो बेटियों की जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देता है।
श्री कुमार ने कहा कि अवधेश मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित यह फ़िल्म भोजपुरी सिनेमा का नया मुकाम देने वाला है। भोजपुरी सिनेमा के बारे में जो आम धारना रही है, उससे कहीं आगे की कहानी है। गीत– संगीत और पटकथा का सामंजस्य फिल्म को और भी बेहतरीन बनाता है। सामाजिक संदेश और मनोरंजन के साथ बेजोड़ फिल्म है बाबुल।
गौरतलब है फिल्म बाबुल में केंद्रीय भूमिका अवधेश मिश्रा ने निभायी है। फिल्म में नीलम गिरि, देव सिंह, अनिता रावत, शशि रंजन और अंबिका वानी ने अहम भूमिका निभाई है। तकरीबन साढ़े 300 फिल्मों में एक्टिंग करने वाले अवधेश मिश्रा की बतौर लेखक निर्देशक यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले ‘जुगनू’ उन्होंने निर्देशित की थी। इन दोनों फिल्मों का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार ने किया है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal