मंगोलिया में कोरोना के 1,818 नए मामले सामने आए…

उलानबटोर, 12 जनवरी । मंगोलिया में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,818 नए सामने आए हैं, जो 5 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है, जिससे बुधवार को राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,99,482 हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से दो मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,003 हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा, देश ने पिछले हफ्ते ओमिक्रॉन वेरिएंट के अपने पहले बाहरी और स्थानीय मामलों की पुष्टि की, जो देश में महामारी की चौथी लहर की शुरूआत का संकेत है। जनता से सभी प्रासंगिक स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है।
अब तक देश की 66.6 प्रतिशत आबादी को दो कोरोना वैक्सीन की खुराक मिल चुकी है, जबकि 18 साल से ज्यादा उम्र के 9,46,536 से ज्यादा लोगों को तीसरी खुराक मिल चुकी है।
देश में शुक्रवार से कोरोना के टीके की चौथी खुराक दी जाएगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal