पटाखों की चपेट में आने से फुटवियर गोदाम जलकर खाक..

आगरा, 25 अक्टूबर। ताज शहर के जगदीशपुरा इलाके में सोमवार देर रात एक दो मंजिला गोदाम में उस समय आग लग गई, जब एक जलता हुआ पटाखा वहां जा गिरा। इमारत की पहली मंजिल पर रहने वाले एक परिवार को समय रहते बचा लिया गया। दूसरी मंजिल पर स्थित फुटवियर गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गया। चश्मदीदों के अनुसार, एक जलता हुआ रॉकेट इमारत की दूसरी मंजिल पर गिरा जहां कुछ ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे। कुछ देर बाद इमारत से धुआं निकलता देखा गया जो आग की लपटों में घिर गया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडे ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal