Wednesday , December 31 2025

शारजाह वारियर्स से अनुबंध करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने स्टोइनिस..

शारजाह वारियर्स से अनुबंध करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने स्टोइनिस..

शारजाह, 04 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय लीग ट्वेंटी 20 (आईएलटी20) की टीम शारजाह वारियर्स ने आक्रामक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस से अनुबंध किया है।

तैंतीस साल के स्टोइनिस टीम से जुड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी हैं।

स्टोइनिस के जुड़ने से छह टीम की लीग की अंतरराष्ट्रीय अपील बढ़ेगी जिसमें यूएई के 24 क्रिकेटर भी होंगे। यह प्रतियोगिता अगले साल 13 जनवरी से 12 फरवरी तक खेली जाएगी।

स्टोइनिस अभी बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे हैं और वे वारियर्स टीम में इंग्लैंड के उपकप्तान मोईन अली, क्रिस वोक्स, अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी और नामीबिया के जेजे स्मिट के साथ जुड़ेंगे।

सियासी मियार की रिपोर्ट