Friday , December 27 2024

केस के ट्रायल के लिए सुफाई को दार्जिलिंग से लुक्सर जेल लाया जाएगा..

केस के ट्रायल के लिए सुफाई को दार्जिलिंग से लुक्सर जेल लाया जाएगा..

नोएडा)। देश में 12 सौ करोड़ से अधिक की ठगी कर चीन भेजने के आरोपी सुफाई को दार्जिलिंग से वापिस लुक्सर जेल लाने के लिए एसटीएफ ने न्यायालय को पत्र दिया था। इसके बाद न्यायालय से दार्जिलिंग पुलिस को नोटिस भेजकर सुफाई को वापिस लुक्सर जेल भेजने के लिए कहा है। सुफाई समेत 19 आरोपियों के खिलाफ एसटीएफ द्वारा न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इनके केस का अब ट्रायल होना है।

एसटीएफ के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ द्वारा सुफाई को दार्जिलिंग से वापिस लाने के संबंध में एक पत्र सूरजपुर स्थित न्यायालय में दिया गया था। इसके बाद न्यायालय ने सुफाई को वापिस लुक्सर जेल में दाखिल कराने के लिए दार्जिलिंग पुलिस को नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि दार्जिलिंग में फर्जी तरीके से भारतीय पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज बनवाने के मामले में पूछताछ के लिए न्यायालय के आदेश से दार्जिलिंग पुलिस 28 जनवरी को सुफाई को अपने साथ ले गई थी और तभी से वह वहीं पर है और वहां पर ही उससे पूछताछ चल रही है। इसके अब फिर से जिले में आ जाने के बाद इस मामले का ट्रायल न्यायालय में शुरू होगा।

सुफाई ने किसान के नाम पर पासपोर्ट बनवाया था : सुफाई ने भारत में रहते हुए दार्जिलिंग के पते पर अपना भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवा लिए थे। नोएडा पुलिस ने उसके पास से पासपोर्ट की प्रति और अन्य दस्तावेज बरामद किए तो इसका खुलासा हुआ। जिसके संबंध में दार्जिलिंग में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। वहां पर हुई जांच में पता चला था कि उसने दार्जिलिंग के किसान लाक्पा शेर्पा के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया। जब जांच अधिकारी उसके पास पहुंचें तो उसने कहा कि उसने तो कभी पासपोर्ट के लिए आवेदन नहीं किया और उससे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।इस किसान की उम्र करीब 50 साल है, जबकि दस्तावेज में उम्र 32 साल लिखी गई थी।

सियासी मियार की रिपोर्ट