खुशी कक्कड़ और मुस्कान का भोजपुरी लोकगीत ‘डोले जब कमरिया’ रिलीज..
मुंबई, । गायिका खुशी कक्कड़ और अभिनेत्री मुस्कान का भोजपुरी लोकगीत ‘डोले जब कमरिया’ रिलीज हो गया है। डोले जब कमरिया गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘डोले जब कमरिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को खुशी कक्कड़ ने गाया है। वीडियो में मुस्कान नजर आ रही हैं।इस गाने को सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। वीडियो डायरेक्टर एवं कोरियोग्राफर छोटू लोहार, डीओपी एवं एडिटर आरबीके एंटरटेनमेंट हैं। मेकअप रवि सिंह सरदार, कॉस्ट्यूम मोनी डिज़ाइन, डीआई भीमचन्द्रराय मुर्मू, प्रोडक्शन आरबीके एंटरटेनमेंट का है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal