Sunday , November 23 2025

जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को 192 मेगावाट हाइब्रिड बिजली परियोजना का मिला ठेका..

जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को 192 मेगावाट हाइब्रिड बिजली परियोजना का मिला ठेका..

नई दिल्ली, 29 जुलाई। जेएसडब्ल्यू एनर्जी की शाखा जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को गुजरात ऊर्जा विकास निगम से 192 मेगावाट की हाइब्रिड बिजली परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी बयान के अनुसार, जेएसडब्ल्यू एनर्जी (या कंपनी) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) से 192 मेगावाट की ‘ग्रिड’ से जुड़ी हाइब्रिड बिजली परियोजना स्थापित करने का ठेका मिला है। इसमें ग्रीनशू विकल्प के तहत अतिरिक्त 96 मेगावाट भी शामिल है।

बयान के अनुसार, इस ठेके के साथ ही कंपनी की कुल ‘लॉक-इन’ उत्पादन क्षमता बढ़कर 16.2 गीगावाट हो गई है, जिसमें 2.1 गीगावाट की कुल ‘लॉक-इन’ हाइब्रिड क्षमता भी शामिल है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 2050 तक कार्बन तटस्थता हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट