बंधन बैंक के शेयर में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी..

नई दिल्ली, 29 जुलाई । निजी क्षेत्र के बंधन बैंक के शेयर में सोमवार को 13 प्रतिशत से अधिक तेजी आई।
कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ में 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने की जानकारी देने के बाद उसके शेयर में तेजी आई।
बीएसई पर शेयर 11.97 प्रतिशत बढ़कर 215.50 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 13.35 प्रतिशत चढ़कर 218.20 रुपये पर रहा।
बंधन बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 1,063 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन अवधि में कुल आय बढ़कर 6,063 करोड़ रुपये हो गई।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal