सड़क दुघर्टना मे तीन युवकों की मौत.

समस्तीपुर, 13 जून । बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से एक बाइक पर सवार तीन युवक बेगूसराय के गढ़पुरा गांव एक शादी समारोह मे जा रहा थे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक स्काँर्पियो से बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार तीनों युवकों की मोत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान अनुज कुमार, सुजीत उर्फ दिलखुश एवं पतलू कुमार के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal