राजकोट में रूपाणी का अंतिम संस्कार आज किया जायेगा…
अहमदाबाद, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ राजकोट में किया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी का निधन 12 जून को एअर इंडिया विमान हादसे में हुआ था। इस हादसे में 274 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। श्री रूपाणी का परिवार गांधीनगर स्थित अपने आवास से अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में जल्द ही उन्हें सौंप दिया जाएगा। श्री रूपाणी के पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से राजकोट ले जाया जाएगा और अपराह्न दो बजे वहां पहुंच जाएगा और शाम पांच बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal