Friday , January 3 2025

‘अपने बेटा के हमार नाम रखिह’ सैड सांग रिलीज…

‘अपने बेटा के हमार नाम रखिह’ सैड सांग रिलीज…

मुंबई, 12 फरवरी । भोजपुरी इंडस्ट्री के देसी स्टार समर सिंह का सैड सॉन्ग रिलीज हो गया। इसमें वे प्रेमिका की बेवफाई के लिए उससे कहते हैं कि ‘अपने बेटे के हमार नाम रखिह।’ सांग को वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया ह।

सांग में समर सिंह और उनकी प्रेमिका के बीच सब ठीक चल रहा होता है। दोनों एक -दूसरे के साथ खुश हैं। अचानक प्रेमिका उनको अपनी सगाई की बात बताती है। इससे समर का दिल टूट जाता है और वो उससे कहते हैं कि जब तुम्हारा बेटा होगा तो उसका नाम मेरा रखना।

अगर आपने किसी अपने को खोया होगा, जिसे आप बहुत चाहते रहे होंगे तो इस वीडियो को देख आंखें भर आएंगी। वीडियो का फिल्मांकन अच्छा है। इसमें समर सिंह ने अपने दिल के दर्द को बखूबी बयां किया है। यह दर्शकों को कनेक्ट कर रहा है। धीरे-धीरे गाना रफ्तार पकड़ रहा है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘अपने बेटा के हमार नाम रखिह’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर समर सिंह, लिरिक्स अभिषेक तिवारी, म्यूजिक एडीआर आनंद, निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट