Saturday , September 21 2024

गोवा : उत्पल पर्रिकर 800 वोटों से पराजित…

गोवा : उत्पल पर्रिकर 800 वोटों से पराजित…

पणजी, 10 मार्च। गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा के बागी उत्पल पर्रिकर 800 वोटों से हार गए हैं। उत्पल दिवंगत भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर के पुत्र हैं और उन्होंने पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ा था।

भाजपा प्रत्याशी बाबुश मोनसेराट ने पर्रिकर को पराजित किया है।

मतगणना की शुरुआत होने पर उत्पल पर्रिकर को बढ़त मिली थी लेकिन मतगणना का दौर आगे बढ़ने पर उत्पल पर्रिकर पिछड़ने लगे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी लेकिन भाजपा प्रत्याशी मोनसेराट ने अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखकर जीत हासिल की। दिवंगत मनोहर पर्रिकर ने इस सीट से 6 बार जीत हासिल की थी।

पिता की विरासत संभालने के लिए उत्पल पर्रिकर इसी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। चुनाव नतीजे पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्पल पर्रिकर ने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अच्छी लड़ाई हुई, मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रयासों से संतुष्ट हैं लेकिन परिणाम से निराश हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट