Saturday , September 21 2024

कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी से पूछे सवाल…

कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी से पूछे सवाल…

नई दिल्ली, 13 मई। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक कश्मीरी पंडित की आतंकियों द्वारा हत्या पर जबरदस्त विरोध हो रहा है। इस बीच, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस हत्या पर नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल पूछा है। बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा कि ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। स्वामी ने कहा कि पीएम केवल जम्मू ही क्यों जातें है उन्हें तुरंत श्रीनगर भी जाना चाहिए। राहुल भट का अंतिम संस्कार आज जम्मू के बनतालाब में हुआ। अंत्येष्टि के दौरान लोगों का हुजूम इकट्ठा था।

स्वामी ने ट्वीट कर कहा, ‘इस्लामी आतंकवादियों द्वारा राहुल भट की हत्या को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, जैसाकि मोदी सरकार अभी कर रही है। हिंदुत्व की बात करने का क्या फायदा जब सरकार डरपोक है और इसका जवाब नहीं दे रही है। क्यों पीएम मोदी केवल जम्मू ही जाते हैं। उन्हें तुरंत श्रीनगर जाना चाहिए।’ बडगाम में राजस्व विभाग में राहुल भट (35) क्लर्क के पद पर तैनात थे। गुरुवार को दो आतंकियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कश्मीरी पंडित राहुल को सीने पर तीन गोलियां दागी गई थीं।

राहुल के पिता ने बताया, ‘आतंकियों ने दफ्तर में उसका नाम पूछकर गोली मारी कि राहुल भट कौन है? वहां चार लोग और थे। आतंकियों ने पूछा कि राहुल भट कौन है तो उन्होंने जवाब दिया मैं हूं राहुल भट, आ जाओ क्या काम है? इसके बाद आतंकियों ने गोली निकालकर हत्या कर दी।’ प्रशासन और सरकार से नाराजगी जताते हुए बिट्टाजी ने कहा, ‘श्रीनगर से किसी ने कोई जहमत नहीं की। डीसी या कम से कम एसएसपी कुछ बोलते तो अच्छा लगता।’ पुलिस का कहना है कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) कश्मीर घाटी में टार्गेट किलिंग को अंजाम दे रहा है। इसमें खासकर प्रवासी मजदूर, अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य और ऑफ ड्यूटी पुलिस कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट