बांदा : लापता हुए आठ साल के बच्चे का शव तालाब से बरामद..

बांदा (उप्र),। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिसंडी गांव से बृहस्पतिवार को लापता हुए आठ साल के बच्चे का शव शुक्रवार को गांव के ही एक तालाब से पुलिस ने बरामद किया।
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार को आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने गए आठ वर्षीय शिवदर्शन उर्फ तन्नू रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे तथा इस बाबत बिसंडा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्चे की तलाश की तथा शुक्रवार सुबह उसका शव गांव के तालाब से बरामद हुआ।
एएसपी ने बताया कि पहली नजर में मामले में किसी साज़िश की आशंका नहीं है तथा प्रतीत होता है कि बच्चे की मौत पानी में डूबने से हुई होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal