पाॅश सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग, करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख..

नोएडा, । नोएडा के सेक्टर-70 स्थित पैन ओसिस सोसाइटी के पहली मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई। यह घटना शनिवार दोपहर की है। आग काफी भयंकर थी। सोसाइटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम ने भी काम नहीं किया। पीड़ित ने बताया कि इस घटना में उनके फ्लैट में रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग के चलते सोसाइटी में हड़कंप मचा रहा। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागते हुए नजर आए। हालांकि, मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
ग्रेटर नोएडा के दादरी में भी हुआ बड़ा हादसा
इसके अलावा बीती देर रात को ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में भीषण आग लगी। इस आग के बाद पूरे क्षेत्र में भगदड़ मच गई। यह आग एक कबाड़ा गोदाम में लगी है। गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपए का माल जल गया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal