माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘पिया काली साड़ी’ रिलीज..

मुंबई, 20 जून । भोजपुरी अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का नया लोकगीत पिया काली साड़ी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि अपने पति से काली साड़ी लाने की डिमांड करके तरह तरह की नसीहत देकर माही श्रीवास्तव काफी खुश हैं। वह ठुमका लगाते हुए अपनी सहेलियों संग खूब मस्ती और डांस करते हुए कहती है कि…’जहिया बजरिया सवारिया जी, डाले है पड़ोसन नजरिया जी, आप मेरे हीरो मैं हीरोइन आपकी, पेन्ह के लगूंगी ऐश्वर्या जी, दूनों दिलवा के बात दिलवाले पिया, गोरे देहिया प लागा ताड़ी काले पिया…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘पिया काली साड़ी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा हैं। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal